संवाददाता, अक्टूबर 26 -- यूपी के बुलंदशहर में एक बच्चे की कफ सीरप पीने से मौत हो गई। भैयादूज पर अलीगढ़ से मां के साथ अपनी ननिहाल अनूपशहर आए चार वर्षीय बालक की कफ सिरप पीने के बाद हालत बिगड़ गई। दिल्ली सफदरजंग चिकित्सालय में उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। अनूपशहर के मोहल्ला मदारगेट स्थित गिहारा बस्ती निवासी भोजराज की बेटी ममता की शादी अलीगढ़ निवासी तुलसीदास से हुई थी। भैयादूज पर ममता सर्दी खासी से ग्रस्त अपने 4 वर्षीय पुत्र गोलू समेत तीन बच्चों के साथ मायके अनूपशहर आई थी। ममता अलीगढ़ से गोलू की दवाई भी साथ लाई थी। शुक्रवार को गोलू की खांसी बढ़ने पर ममता सिरप पिलाकर किसी कार्य से घर से बाहर चली गई। इसके बाद गोलू को तेजी से खांसी उठी तो घर पर अन्य बच्चों ने उसे दो ढक्कन कफ सिरप और पिला दिया, जिसके ...