नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार की शाम बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। लखनऊ की मंडायुक्त रोशन जैकब को भी हटा दिया गया है। इसके साथ ही कई मंडलायुक्तों का तबादला किया गया है। लखनऊ के साथ ही प्रयागराज और बरेली के मंडलायुक्त बदल दिए गए हैं। यूपी में नए मुख्य सचिव एसपी गोयल के आने के बाद आईएएस अफसरों का पहला तबादला है। गोयल ने 31 जुलाई को कार्यभार संभाला था। हालांकि इसके बाद वह बीमारी के कारण लंबी छुट्टी पर भी चले गए थे। कुल 16 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। इनमें 10 महिला आईएएस अधिकारी हैं। विजय विश्वास पन्त को प्रयागराज के मंडलायुक्त के पद से लखनऊ का मंडलायुक्त बना दिया गया है। लखनऊ की मंडलायुक्त डॉक्टर रोशन जैकब को यहां से हटाकर सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग और आयुक्त, खाद्य सुर...