लखनऊ, दिसम्बर 8 -- जापान की कंपनियों ने उत्तर प्रदेश में ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन व मैन्युफैक्चरिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, आईटी एवं आईटीईएस (जिसमें ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स सम्मिलित हैं) और फार्मास्युटिकल कंपनियों ने यूपी में निवेश में रुचि दिखाई है। जापान के साथ आर्थिक सहयोग मजबूत करने गए इन्वेस्ट यूपी के दल ने वहां की कंपनियों के साथ बातचीत की। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी के नेतृत्व में जापान स्थित भारतीय दूतावास के उप मिशन प्रमुख आर मधु सूदन के साथ एक बैठक हुई। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में प्रस्तावित 'जापानी सिटी' पर काम प्रगति पर है, जिसे 500 एकड़ में विकसित किए जाने वाले एक समर्पित औद्योगिक व आवासीय हब के रूप में परिकल...