इटावा, सितम्बर 18 -- यूपी में पुलिसकर्मियों रवैये के चलते कई बार विभाग की छवि धूमिल हुई है। कभी सिपाही तो कभी दरोगा की हरकतों ने अपने ही विभाग पर कालिख पोती है। इटावा जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिले में पुलिस कप्तान की मां की तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को जबरन एसएसपी आवास पर ले गए। डॉक्टर ने इमरजेंसी ड्यूटी छोड़कर जाने में असमर्थता जताई तो पुलिस कर्मियों ने अभद्रता की और पुलिसिया रौब झाड़ते हुये जबरन ले गई। मामले की जानकारी पर एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सीओ सिटी से जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। उधर सीएमओ ने भी डीजीपी व एसएसपी को पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को पत्र भेजा है। घटना से गुस्साए स्टाफ ने ओपीडी बंद क...