नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- योगी सरकार के पशुपालन एवं दुग्ध विकास और मेरठ जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे एसआईआर देश और प्रदेश और मतदाताओं के हित में है। उन्होंने कहा कि इस एसआईआर से विदेशी घुसपैठिये बाहर होंगे। उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष का सफाया होगा। उन्होंने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया है कि बड़ी संख्या में कांग्रेस और सपा जैसे विपक्षी दल के लोगों ने फर्जी मतदाता बना रखे हैं। एसआईआर से इन दलों के पेट में दर्द हो रही है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के बाद फर्जी मतदाता बाहर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए यह बहुत ही आवश्यक प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया में सबको सहयोग करना चाहिए। उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर कहा कि उनमें घबराहट इस कारण है कि वह अब भविष्य में कभी चुन...