लखनऊ, नवम्बर 26 -- यूपी में शिक्षकों के एसआईआर में व्यस्त होने के कारण परिषदीय स्कूलों की कक्षा एक से 8 तक की 28 नवम्बर से शुरू होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा टाल दी गई है। अब यह परीक्षा 10 दिसम्बर से शुरू होकर 15 दिसम्बर तक होगी। हालांकि शिक्षक संगठनों ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा के तिथि परिवर्तन को राहत देने वाली खबर बताया है। संगठनों का कहना है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा को टालकर विभाग ने शिक्षकों को बड़ी राहत दी है क्योंकि अधिकांश शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों की ड्यूटी एसआईआर के कार्य में लगी हुई है। ऐसे में विभाग का निर्णय शिक्षक हित में, सराहनीय कदम है। एसआईआर (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) के कार्य में बड़ी संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी लगे होने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों में 28 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक प्रस्तावित अर्द्ध वार...