संवाददाता, अक्टूबर 23 -- यूपी के मथुरा में राष्ट्रीय लोकदल के एमएलसी योगेश नौहवार का आतिशबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एमएलसी डिफेंडर गाड़ी पर खड़े होकर आतिशबाजी कर रहे हैं। वीडियो दिवाली की रात का बताया जा रहा है। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। उधर, एमएलसी ने कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में एमएलसी योगेश नौहवार डिफेंडर गाड़ी पर खड़े होकर आतिशबाजी करते दिख रहे हैं। वह कई शॉट की आतिशबाजी हाथ में पकड़े हुए हैं, उससे कई रॉकेट रुक-रुककर आसमान की ओर जा रहे हैं। विधायक की गाड़ी के आगे और पीछे भी कुछ गाड़ी जाती दिख रही हैं। यह भी पढ़ें- यूपी में एनकाउंटर, पुलिस की गोली लगने के बाद 2 ...