राजकुमार शर्मा, अक्टूबर 26 -- UP MLC Election: भाजपा 2026 में होने वाले विधान परिषद चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों को फिर मौका दे सकती है। विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर बीते दिनों भाजपा ने बैठक बुलाई। इसमें चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा होनी थी, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि बैठक में पार्टी के मौजूदा एमएलसी भी मौजूद थे। रणनीतिक बैठक में इन चेहरों की मौजूदगी ने कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया। प्रदेश में एमएलसी की 11 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। इनमें से पांच सीट स्नातक और छह शिक्षक कोटे की हैं। भाजपा के पास इनमें से जीती हुई छह सीटें हैं। इनमें तीन-तीन शिक्षक व स्नातक कोटे की हैं। पार्टी की कोशिश अबकी बार इस संख्या में इजाफा करने की है। पार्टी के तमाम नेता इन सीटों पर नजरें भी जमाए हैं। कई काफी पहले से तैयारी में जुटे हैं। चु...