नई दिल्ली, मई 6 -- यूपी में एक और बदमाश का एनकाउंटर हो गया है। आगरा में सुबह एक शातिर बदमाश एनकाउंटर में ढेर हो गया है। कारगिल चौराहे के पास बालाजी ज्वैलर्स के शोरूम में लूट के बाद सराफा कारोबारी योगेश चौधरी हत्या कांड का मंगलवार सुबह खुलासा हुआ। एक आरोपित बिचपुरी के मघटई निवासी शातिर बदमाश अमन को पुलिस ने मार गिराया। उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:45 बजे हुई थी, जब दो नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम में घुसकर कर्मचारी रेनू को पिस्टल दिखाकर धमककर लूट की थी । शोरूम मालिक योगेश चौधरी ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उनके सीने में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, ज्वैलर्स योगेश चौधरी की लूट व हत्याकाडं के मुख्...