संवाददाता, अक्टूबर 23 -- Police Encounter: उत्तर प्रदेश में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर एनकाउंटर हो गया। बदायूं जिले में पुलिस की गोली लगने के बाद दो बेटों के साथ पशु तस्कर गिरफ्तार किया गया। एनकाउंटर के दौरान तस्करों की गोली से एक हेड कांस्टेबल भी जख्मी हो गए हैं। बता दें की बुधवार को बरेली-मथुरा हाईवे पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल के पीछे गोवंशीय अवशेष मिलने से स्थानीय लोगों का गुस्सा देखने को मिला था। लोगों ने इस पर जमकर हंगामा मचाया था। एनकाउंटर बदायूं के कुंवरगांव रोड स्थित आईटीआई कॉलेज के पास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात पुलिस को तस्करों के बारे में सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तस्करों की घेराबंदी कर उन्हें सरेंडर करने को कहा। मिली जानकारी के अनुसार उस वक्त तीनों गोवंशीय पशु वध की घटना को अंजाम दे रहे...