वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 21 -- यूपी के अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एडीएम कंपाउंड के पास सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो लोगों ने बिल्डर व दवा कारोबारी लाडले खान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। उनके सीने, सिर व हाथ में चार गोलियां लगी। गंभीर हालत में उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना के पीछे पारिवारिक कलह व एक महिला को लेकर रंजिश की बात सामने आ रही है। हालांकि परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है। सिविल लाइन क्षेत्र के मेडिकल रोड स्थित रिफा कांप्लेक्स के रहने वाले 48 वर्षीय लाडले खान प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। साथ में जकरिया मार्केट में दवा की दुकान भी है। सोमवार दोपहर दो बजे वे स्कूटी से कोचिंग सेंटर से बेटी को लेने जा रहे थे। रास्ते में एडीएम कंपाउंड के पीछे की तरफ बाइक...