संवाददाता, जून 2 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में नकली एनसीईआरटी की किताबों का भंडाफोड़ हुआ है। खतौली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर एनसीईआरटी की नकली किताबें छापकर बाजार में बेचने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार आदि राज्यों में नकली किताबों को बेचते थे। पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये की एनसीईआरटी की 1.33 लाख नकली किताबें, हरियाणा में लगी दो प्रिंटिंग मशीन और लगभग सवा करोड़ का कच्चा माल और दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। इस गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है। गिरोह कक्षा 9 के कक्षा 12 तक की किताबें छाप रहा था। वहीं, एडीजी मेरठ जोन भानू भास्कर ने नकली एनसीईआरटी की किताबों को पकड़ने वाली टीम को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने ब...