नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- यूपी में एक ही दिन तीन ओवरब्रिज हादसे हो गए। सहारनपुर में 100 साल पुराना पुल हटाते समय क्रेन का वायर टूटने से जोरदार धमाके के साथ पूरा पुल रेलवे ट्रैक पर जा गिरा तो बिजनौर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज से दो गार्डर नीचे गिर पड़े। वहीं, महाराजगंज में बन रहे ओवरब्रिज का एक हिस्सा ढह गया। जिस समय हादसा हुआ कुछ मिनट पहले ही एक एक्सप्रेस ट्रेन तेज रफ्तार में वहां से गुजरी थी। मलबे में आठ मजदूर दब गए। जेसीबी और स्थानीय मजदूरों की मदद से मलबा हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला गया। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य में लगने का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर ओवरब्रिज के एक लेन पर काम च...