लखनऊ, जनवरी 13 -- राज्य सरकार द्वारा गिफ्ट डीड में परिजनों के बीच 10 हजार रुपये में रजिस्ट्री की सुविधा देने के बाद अपनों के बीच संपत्तियां करने में भारी इजाफा हुआ है। प्रदेशभर में वर्ष 2025 में 278450 लोगों ने परिवार के बीच संपत्तियों का बंटवारा करते हुए रजिस्ट्रियां की हैं और अन्य लोगों ने 34993 रजिस्ट्रियां की हैं। स्टांप एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने मंगलवार को विधान भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गिफ्ट डीड, किरायेदारी एग्रीमेंट और महिलाओं के पक्ष में रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्ट्री व स्टांप शुल्क में भारी छूट दी है। पारिवार के बीच 5000 स्टांप और 5000 रुपये पंजीकरण शुल्क पर रजिस्ट्री की सुविधा दी गई है। महिलाओं और बेटियों के नाम संपत्तियों की रजिस्ट्री में एक प्रतिशत...