मुजफ्फरनगर, सितम्बर 28 -- यूपी पुलिस ने वेस्ट में आतंक का पर्याय बने 1 लाख के इनामी कुख्यात बदमाश नईम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पुलिस की गोली लगने के बाद बदमाश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक और पिस्टल भी बरामद की है। बदमाश के ऊपर 36 मुकदमे दर्ज थे। मीरापुर पुलिस को भूम्मा चौकी के निकट दोपहर बाद एक लाख के इनामी बदमाश नईम के घूमने की सूचना मिली। पुलिस ने नईम को घेरने का प्लान बनाया। पुलिस टीम ने जब बदमाश को रोकने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते देख पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चली गोली सीधे बदमाश नईम के सीने में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। घायल नईम को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर...