हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 6 -- यूपी के मथुरा में जमुनापार थानांतर्गत गांव डहरुआ में दलित की घुड़चढ़ी में डीजे बजाने पर विवाद हो गया। इस घटना में एक लड़की और एक व्यक्ति चुटैल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोषियों की तलाश कर रही है। इस घटना के बाद बारात दाऊजी के निकट स्थित गांव की ओर रवाना हो गई। जानकारी के अनुसार डहरुआ निवासी सुनहरी लाल के पुत्रों राम और सौरभ की दाऊजी के निकट एक गांव की युवतियों से शादी तय हुई है। शनिवार शाम को बारात जाने से पहले गांव में घुड़चढ़ी के दौरान डीजे बज रहा था। घुड़चढ़ी जब समाप्त होने को थी, तभी सवर्ण समाज के कुछ युवकों ने डीजे बजाने का विरोध करते हुए डीजे ना बजाने को कहा। इस पर बात बढ़ गई। डीजे बजाना बंद न करने पर उन लोगों ने मारपीट कर दी, जिससे वहां पर अफरा तफरी मच गई। यह भी पढ़ें- पति से मिलने...