वरिष्ठ संवाददाता, जून 1 -- यूपी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक परिवार पर मौत का साया ऐसा मंडराया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों की दो अलग-अलग हादसों में मौत हो गई। दिल्ली-कानपुर हाई‌वे पर गभाना थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। भेड़-बकरी लेकर जा रही एक कैंटर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इन्हीं के परिवार को लेकर जा रही दूसरी गाड़ी खराब होने के चलते उसमें सवार लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में लिफ्ट लेकर घटनास्थल पर आ रहे थे, जिन्हें एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। इसमें भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों हादसों में चार लोगों की मौत से कोहराम मच गया। वहीं, छह लोग भी घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह एक कैंटर गाड़ी एटा से दिल्ली के लिए भेड़-बकरियों को लेकर जा...