गाजीपुर, दिसम्बर 26 -- यूपी के गाजीपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां वर्चस्व की लड़ाई में बुधवार देर रात दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह दोनों शवों के साथ थाने का घेराव किया। उन्होंने तारीघाट-बारा हाइवे पर चक्काजाम किया। उनकी पुलिस से नोकझोक हुई। डीआईजी ने लोगों को शांत कराकर 9 घंटे बाद चक्काजाम समाप्त किया। गांव में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए। मामले में 13 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया। पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। ये घटना गहमर क्षेत्र के पट्टी खेमनराय गांव का है। विक्की सिंह, सौरभ सिंह और अंकित सिंह बुधवार रात बाइक से पट्टी खेलू राय गांव में आए। इस दौरान करीब एक दर्जन लोगों ने उन्हें रोक उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर द...