जसराना (फिरोजाबाद), जून 20 -- यूपी पुलिस ने एक और हाफ एनकाउंटर किया है। फिरोजाबाद के थाना जसराना पुलिस टीम ने 3 पशु तस्करों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में 2 तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उनके पास से 2 तमंचे 315 बोर, 5 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, एक चाकू और चोरी की एक मैक्स पिकअप बरामद की गई है। गोली से घायल तस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में पशु चोरों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी जसराना ने टीमों को लगाया। थाना जसराना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ पशु चोर थाना क्षेत्र में पशुओं की चोरी की घटना को अंजाम देने कि फिराक में मैक्स पिकअप गाड़ी में घूम रहे हैं। सूचना पर थाना जसराना पुलिस टीम ने औंछा मार...