संवाददाता, जनवरी 12 -- संतकबीरनगर में देर रात एक हाफ एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस ने कौशाम्बी में सोमवार की अहले सुबह मुठेभड़ में गोली मारकर एक पशु तस्कर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कोखराज थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान तीन अंतरराज्यीय गो-तस्करों को गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने से एक तस्कर जख्मी हुआ है। मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज कराया गया है। उपचार के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। तस्करी में शामिल चार अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। कोखराज थाना क्षेत्र के इचौली गांव में नदी किनारे 03 जनवरी की रात 12 गोवंश बिजली के खंभों पर बंधे मिले थे। इनकी तस्करी होनी थी। लेकिन गोवंश को ले जाने के लिए ट्रक आने के पहले ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए थे। इसके बाद तस्कर गोवंशों को छोड़कर भाग ग...