लखीमपुर खीरी, नवम्बर 2 -- चित्रकूट के बाद यूपी के लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में दो लोग आपस में साले-बहनोई बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना पसगवां थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार घटना रविवार की रात साढ़े नौ बजे सेमरा जानी गांव की मोड़ पर आमने-सामने दो बाइकें टकरा गईं। दोनों बाइकों पर चार लोग सवार थे। बाइकों की टक्कर लगते ही सभी चारों लोग सड़क पर गिर गए और बुरी तरह से चोटिल हो गए। आसपास के लोग मौके पर दौड़े और जमीन पर गिरे लोगों को उठाने की कोशिश की लेकिन तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गय...