संतकबीरनगर, अगस्त 3 -- यूपी में गोंडा के बाद संतकबीरनगर में भीषण हादसा हो गया। यहां अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में 29 लोग घायल हो गए। जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सुरक्षित निकलवाकर अस्पताल भिजवाया है। हादसा धनघटा थाना क्षेत्र के डुहिया पुल के पास रविवार दोपहर का है। पुलिस के अनुसार गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र के भैंसारानी गांव से 29 श्रद्धालु पिकअप से अयोध्या जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी डुहिया पुल के पास पहुंची तो पिकअप गड्ढे में चली गई। जिससे गाड़ी पलट गई। पिकअप में बैठे श्रद्धालुओं में चीखपुकार मच गई। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर सभी 29 घायलों को निकालकर सीएचसी पह...