दुबौलिया (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद, अप्रैल 28 -- यूपी में एक और सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई है। पिछली बार पश्चिमी यूपी के अलीगढ़ में घटना हुई थी। इस बार पूर्वी यूपी के गोंडां जिले में सास-दामाद के बीच प्यार हुआ है। अलीगढ़ की तरह यहां भी सास और दामाद के बीच प्यार को परवान चढ़ाने का काम मोबाइल फोन ने किया है। मोबाइल पर घंटों दोनों में बातचीत होती थी। इससे लड़की के घर वाले भी हैरान थे। अलीगढ़ की घटना से सबक लेते हुए लड़की की शादी तोड़कर कहीं और तय कर दी। नौ मई को बारात भी आने वाली थी। शादी टूटने के बाद भी युवक लड़की की मां से बातें करता रहा और तीन दिन पहले दोनों फरार हो गए। चर्चा है कि सास-दामाद ने अयोध्या के किसी मंदिर में जाकर शादी भी कर ली है। दोनों यूपी से कर्नाटक के बंगलुरु भाग गए हैं। गोंडा के खोड़ारे थाने में केस दर्ज ...