नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- यूपी में एक और विश्वविद्यालय की सौगात योगी सरकार ने दिया है। पूर्वांचल के भदोही में स्थित काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। भदोही के ज्ञानपुर स्थित इस कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने के प्रस्ताव पर योगी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 में संशोधन किया जाएगा। इसके बाद काशी नरेश विश्वविद्यालय के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी । भदोही में विश्वविद्यालय खुलने से आसपास के जिलों के छात्रों को भी बड़ी राहत मिलेगी। भदोही में फिलहाल कोई विश्वविद्यालय नहीं है। इसके साथ ही कैबिनेट ने कई अन्य फैसले भी लिए हैं। योगी सरकार ने प्रदेश में उद्योग व्यापार को बढ़ावा देने के लिए 10 प्रमुख अधिनियमों में करीब 99 प्रतिशत आपराधिक प्रावधान समाप्त कर दिया है। नई व्यव...