लखनऊ, जुलाई 1 -- यूपी में एक और राजनीतिक दल की एंट्री हो गई है। अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल से नाराज होकर अपना दल (एस) छोड़ने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को 'अपना मोर्चा' नाम से नया संगठन बनाने की घोषणा की। मंगलवार को यूपी प्रेस क्लब में 'अपना मोर्चा' के संयोजक चौधरी ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह पटेल ने कहा कि पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं का दम घुट रहा था। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल पर कार्यकर्ताओं को अपमानित करने का आरोप लगाया। ब्रजेंद्र प्रताप सिंह की गिनती कभी अनुप्रिया पटेल के खास लोगों में होती थी। उन्होंने कहा कि दोनों पति-पत्नी कुर्मी बिरादरी का नहीं बल्कि अपना हित साधने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में जो क...