खड्डा(कुशीनगर)। हिन्दुस्तान संवाद, अक्टूबर 22 -- यूपी में एक और बच्ची अपनों की ही शिकार हुई है। कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में बगहा बिहार से आए रिश्ते के फूफा ने ढाई साल की अबोच बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर उसकी मां पहुंची। आरोपी वहां से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दर्द से कराह रही बच्ची को सीएचसी पर पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पुलिस ने बिहार भाग रहे आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। खड्डा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के निवासी एक व्यक्ति की बहन की शादी बिहार के बगहा निवासी श्यामबंशी चौहान (28) से हुई है। वह बाहर कमाता है। उसकी पत्नी तथा ढाई साल की बेटी गांव पर रहती है। दीपावली के अवसर पर श्यामबंशी ससुराल आया था। वह मंगल...