नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- एसआईआर यानी मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्य में दबाव के चलते एक और बीएलओ ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। इस बार मेरठ में पल्लवपुरम क्षेत्र में बीएलओ मोहित कुमार ने अपने घर पर जहर खाया है। आरोप है कि अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने से क्षुब्ध होकर बीएलओ ने आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.वीके सिंह ने किसी प्रकार के उत्पीड़न से इनकार किया है। इससे पहले यूपी में तीन बीएलओ एसआईआर के दबाव में जान दे चुके हैं। मुंडाली क्षेत्र के मुरलीपुर निवासी मोहित पुत्र सुदेश सिंचाई विभाग में वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत हैं। मोहित की ड्यूटी पल्लवपुरम के वार्ड 57 के बूथ पर लगाई गई थी। परिजनों के अनुसार मोहित लगातार एसआईआर फॉर्म पूरा करने में लगे ...