शाहजहांपुर, अक्टूबर 11 -- बरेली के बाद अब लखनऊ में पुलिस ने एनकांउटर में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी फरार हो गया। शाहजहांपुर जिले के पुवायां के कार चालक अवनीश दीक्षित की हत्या कर कार लूटने वाला कुख्यात बदमाश अजय सिंह से पुलिस की शुक्रवार की रात मुठभेड़ हो गई थी। पुलिस ने बदमाश को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे लंगड़ा कर दिया। इसके बाद बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पारा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को शुक्रवार रात सूचना मिली कि योगेश पाल की लूटी गई कार को बेचने के इरादे से कुछ बदमाश आगरा एक्सप्रेसवे की ओर आने वाले हैं। सूचना पर टीम ने किसान पथ और एक्सप्रेसवे के बीच आउटर रिंग रोड स्थित बबूरियाखेड़ा सर्विस लेन पर घेराबंदी कर चेकिंग...