सौंधन (संभल) संवाददाता, मई 13 -- यूपी में एक और पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को खेत में गड्ढा कर दबा दिया। कई दिनों से चल रही जांच के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया तो सभी चौंक गए। पुलिस की पूछताछ में पत्नी और उसके प्रेमी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। मामला संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र का है। मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले के बालू टीला निवासी गुगली भगत गाजियाबाद में मजदूरी करता था। वहीं उसकी पत्नी पूजा और बच्चे भी रहते थे। गाजियाबाद में ही संभल जनपद के कैला देवी थाना क्षेत्र के नाई वाली मढ़ैया निवासी गीतेश से उसकी दोस्ती हो गई। होली पर गुगली अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर गीतेश के गांव आया। इसी दौरान पूजा और गीतेश के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। यह भी पढ़ें- मुस्कान-साहिल का जेल से बाहर आना मुश्किल...