सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- दहेज लेना और देना दोनों ही कानूनन अपराध है। लेकिन इस अभिशाप के चलते भी कई घर उजड़ जाते हैं। दहेज न मिलने के चलते कई तो बारात लाने से मना कर देते हैं तो कई बारात को शादी से ही वापस ले जाते हैं। लेकिन समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो दहेज को केवल अभिशाप मानते ही नहीं बल्कि उससे कोसों दूर रहते हैं। ये लोग दहेज के सख्त खिलाफ हैं। ऐसा ही एक मामला अब सहारनपुर से सामने आया है। ऑस्ट्रेलिया में जॉब कर रहे युवक ने पांच लाख रुपये लौटाकर शगुन में एक रुपया लेकर दहेज के खिलाफ मुहिम में एक सराहनीय कदम बढ़ाया है। दूल्हे के इस फैसले की हर ओर सराहना हो रही है। सोमवार को कस्बे के एक बैंक्वेट हॉल में गांव मियानगी निवासी तरशेम सिंह की बेटी अन्नू की बारात कैथल (हरियाणा) के गांव फरल से आई थी। बारात के स्वागत के बाद दुल्हन पक्ष द्वारा शगुन म...