संवाददाता, मई 6 -- UP Police Encounter: अपराध और अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस लगातार एक्‍शन मोड में है। मंगलवार की सुबह पुलिस ने जहां आगरा में अमन नाम का एक शातिर बदमाश मारा गया वहीं फिरोजाबाद में ट्रैक्‍टर-ट्रॉली उड़ा देने वाले तीन चोरों को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना रामगढ़ पुलिस टीम, सर्विलांस टीम, एसओजी टीम और एंटी थेफ्ट टीम ने इस एनकाउंटर में शामिल रही। पुलिस की गोली लगने के बाद चोर लड़खड़ाकर गिरे और गिरफ्तार कर लिए गए। तीनों पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दो मई को थाना रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत एक ट्रैक्टर व ट्रॉली की चोरी की घटना हुई थी। घटना के अनावरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधिय...