रामनगर (बाराबंकी), मई 21 -- यूपी में तीस घंटे के अंदर ही दूसरे अपराधी को पुलिस और एसटीएफ ने मार गिराया है। गोंडा में सोमवार की रात एनकाउंटर में सोनू पासी उर्फ भूर्रे को मार गिराने के बाद बुधवार की शाम उसके साथी एक लाख के इनामी ज्ञान चंद्र पासवान को लखनऊ एसटीएफ ने बाराबंकी के लोहटीजई गांव के पास जंगल में मार गिराया। ज्ञान चंद पासवान भी गोंडा का ही अपराधी था। इस पर हत्या, डकैती, लूटपाट, दुष्कर्म जैसे 70 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे। गोंडा, बहराइच, लखनऊ सहित कई जनपदों में इसकी दहशत थी। बताया जाता है कि पुलिस और ज्ञान चंद्र के बीच करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ चली। इसमें सौ से अधिक गोलियां चलाई गईं। मुठभेड़ के दौरान ज्ञान चंद्र के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। लखनऊ एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एक लाख का इनामी ज्ञान चंद्र पासवा...