शैलेंद्र श्रीवास्तव, दिसम्बर 16 -- यूपी के शहरों में तेजी से बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए यह अनुमान लगाया गया है कि वर्ष 2047 तक शहरी आबादी छह करोड़ से बढ़कर 18 करोड़ हो जाएगी, जो करीब 50 प्रतिशत होगी। इसलिए शहरों में लोगों के रहने के लिए और अधिक मकान की जरूरत होगी। इसको ध्यान में रखते हुए आवास विभाग एक्सप्रेसवे और शहरी सीमा से सटे हुए गांवों में ग्रीनफील्ड टाउनशिप बसाएगी। टाउनशिप में स्कूल, कॉलेज व अस्पताल भी होंगे। आवास विभाग ने विकसित उत्तर प्रदेश-2047 के लिए अपना विजन डाक्यूमेंट प्रस्तुत किया है। इसमें बताया गया है कि शहरी लोगों की आवासीय जरूरतों को कैसे पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने और जीवंत पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए हैरिटेज स्थलों का जीर्णोद्धार करते हुए सुविधाओं का व...