विधि सिंह, मई 19 -- उत्तर प्रदेश सरकार यूपी में रूसी, थाई, नाइजीरियन महिला ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने जा रही है। गृह विभाग ने सभी ड्रग्स तस्करों की गतिविधियों का केंद्र बने कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, मेरठ, आगरा समेत कई जिलों को चिन्हित किया है। शासन ने यहां के होटल-रिसार्ट और फार्म हाउसों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे गिरोह पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। हाल के दिनों में रूसी, थाई, नाइजीरियन महिलाओं के जरिए ड्रग्स की बड़ी तस्करी के कई खुलासे हुए हैं। गिरोह ने लखनऊ को केन्द्र बना लिया है। इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय, आईबी और अन्य खुफिया एजेंसियों ने एक साथ तीन दिन पहले बैठक कर रणनीति तैयार की है। यह भी पढ़ें- पाकिस्तान भारत के सामने हर मामले में फिसड्डी, म्यूचुअल फंड में अकेले यूपी भारी पि...