हमीरपुर, अक्टूबर 27 -- यूपी के हमीरपुर में गांव में एंबुलेंस न पहुंचने के कारण एक गर्भवती को बैलगाड़ी से अस्पताल ले जाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो राजनीति शुरू हो गई। वायरल हो रहे हमीरपुर के बैलगाड़ी वाले वीडियो पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर तंज कसा। अखिलेश ने यूपी सरकार पर 'एम्बुलेंस को बैलगाड़ी में बदलने' का आरोप लगाया और विकास के उसके दावों पर सवाल उठाया। साथ ही सपा प्रमुख ने 'एक्स' पर घटना का एक वीडियो भी साझा किया। यादव ने लिखा, 'भाजपा के कुशासन ने एंबुलेंस को 'बुल'ऐंस बना दिया है। उप्र में एंबुलेंस की जगह बैलगाड़ी चलने लगी है। क्या ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बैलगाड़ी खींचेगी। अगली बार मुख्यमंत्री जी जब फ़सल का मुआयना करने निकलें तो नीचे सड़क और एंबुलेंस का हाल भी देख लें। अगर न दिखाई दे तो दिल्ली की दूर...