सीतापुर, अक्टूबर 9 -- यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को बदायूं में हुई कार्रवाई के बाद अब सीतापुर में एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की है। यहां ग्राम विकास अधिकारी को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। पैसे उनकी जेब से बरामद हुए हैं। ग्राम विकास अधिकारी ने निर्माण कार्य का बकाया भुगतान देने के ऐवज में ये रिश्वत मांगी थी, लेकिन पीड़ित ने एंटी करप्शन में शिकायत कर दी। सीतापुर जिले के बिसवां ब्लॉक में तैनात आलोक कुमार गोस्वामी ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के पद पर कार्यरत हैं। वीडियो ने क्षेत्र में हुए निर्माण कार्य का बकाया भुगतान कराने के लिए पीड़ित से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इस मामले को लेकर 26 सितंबर को एंटी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की पुष्टि ह...