लखनऊ, मार्च 13 -- - पिछले वर्ष हुई थी 53.80 लाख मीट्रिक टन खरीद - किसानों को 13326 करोड़ से अधिक हुआ भुगतान लखनऊ- विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की किसानों की आय बढ़ाने की मुहिम रंग ला रही है। यूपी ने धान खरीद में अपना पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ है। पिछले वर्ष की अपेक्षा वर्ष 2024-25 में 3.90 लाख मीट्रिक टन अधिक धान की खरीद हुई। पिछले वर्ष 53.80 लाख मीट्रिक टन धान खरीद हुई थी। इस वर्ष खरीद 57.70 लाख मीट्रिक टन से अधिक हो गई। किसानों को 13326 करोड़ से अधिक यानी 99 फीसदी भुगतान हो चुका है। धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये व ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया था। गत वर्ष से इस वर्ष किसानों को 117 रुपये प्रति कुंतल अधिक एमएसपी दिया गया। वर्ष 2024-25 में आठ लाख किसानों से 5770671.09 मीट्रिक धान की ख...