लखनऊ, मई 27 -- यूपी में इस बार मानूसन के दौरान खूब बारिश होगी। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार खासतौर पर पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश होगी। साथ ही जून में भी बादलों की आवाजाही, बारिश के सिलसिले के बीच तपिश का प्रभाव कुछ कम रहेगा। हीट वेव यानी लू की स्थिति वाले दिन सामान्य से कम रहेंगे। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून में सामान्य से ज्यादा बारिश के पीछे कुछ महत्वपूर्ण कारक हैं। पूर्वानुमान के अनुसार भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में व्याप्त तटस्थ अलनीनो की स्थिति है। दूसरी ओर हिन्द महासागर में तटस्थ हिन्द महासागरीय द्विध्रुव के कमजोर नकारात्मक परिस्थितियां भी हैं। ऐसे में जून से सितंबर के दौरान पूर्वी यूपी में सामान्य के मुकाबले 110 फीसदी वर्षा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...