नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- यूपी में नवरात्र के बाद पड़ने वाले मंगलवार यानी 7 अक्तूबर को सभी स्कूल-कॉलेज छुट्टी रहेगी। बैंक और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को श्रावस्ती में इस बाबत ऐलान किया। सात अक्तूबर को महर्षी वाल्मीकि की जयंती है। इसी को देखते हुए सीएम योगी ने उनकी जयंती पर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। यहीं नहीं, इस दिन सरकार हर जिले में कई आयोजन भी कराएगी। सीएम योगी ने अवकाश का ऐलान करते हुए कहा कि 7 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि की जयंती है। इस दिन प्रदेश में छुट्टी रहेगी। हर देव मंदिर में रामायण का अखंड पाठ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने श्रावस्ती के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि श्रावस्ती भारत की आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बिंदु थी और इसका गौरवशाली इतिहास रहा है। यह बौद्ध ...