लखनऊ, सितम्बर 26 -- कैबिनेट ने प्रदेश में पहली अक्तूबर से 31 दिसम्बर तक मोटे अनाजों की खरीद नीति को मंजूरी प्रदान कर दी है। साथ ही मोटे अनाजों में शामिल मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,400 रुपये प्रति कुंतल, बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,775 रुपये प्रति कुंतल तथा ज्वार (हाइब्रिड) का 3,699 रुपये प्रति कुंतल एवं ज्वार (मालदाण्डी) का एमएसपी 3,449 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। मोटे अनाजों के तहत आने वाले अलग-अलग खाद्यान्नों की उ‌न्हीं जिलों में की जाएगी जहां उनका अधिकतम उत्पादन होता है और अधिक आवक है। इसके लिए अलग-अलग मोटे अनाजों की खरीद के जिले भी निर्धारित कर दिए गए हैं। 'मोटे अनाज' में शामिल मक्का, बाजरा व ज्वार की खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण व नवीनीकरण पहले ही शुरू किया जा चुका है। इसके लिए किसानों को fcs.up.gov.in या ऐप U...