नई दिल्ली, मई 29 -- यूपी के राशन कार्डधारकों के लिए राहत की खबर है। अब शादी के बाद लड़कियों को मायके से ससुराल जाने पर राशन कार्ड में अपना नाम जुड़वाने में मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। राशन कार्ड में उनका नाम अपने आप जुड़ जाएगा। मायके के राशन कार्ड से नाम हटाने की प्रक्रिया के दौरान ही नए पाते पर नाम दर्ज किया जाएगा। इसमें यह नहीं देखा जाएगा कि उस गांव, कस्बे या मोहल्ले में यूनिट का निर्धारित कोटा खाली है या नहीं। दरअसल, खाद्य विभाग सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव करने जा रहा है। उत्तर प्रदेश में अधिकतम 15.23 करोड़ लोगों (यूनिट) को योजना का लाभ दिया जाना है। लड़कियों की शादी के बाद मायके वाले राशन कार्ड से बेटी का नाम हटवा देते हैं लेकिन सुसराल वालों को बहू का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने के लिए काफी परेशानी उठनी पडती है। इसके लिए ससुराल विभाग का च...