वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश के सोलर बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद राज्य सरकार ने यूपी के 36,341 उपभोक्ताओं के बैंक खातों में 109 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी कर दी है। इसमें अकेले लखनऊ के 7,668 उपभोक्ता शामिल हैं। केंद्र सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई 'पीएम सूर्य हर घर योजना' के तहत राज्य सरकार प्रत्येक सोलर पैनल उपभोक्ता को 30 हजार की सब्सिडी प्रदान करती है। यह राशि उपभोक्ताओं को इंस्टॉलेशन की लागत कम करने में मदद करती है। हालांकि बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने इस सब्सिडी के भरोसे ही सोलर पैनल लगवाए थे, लेकिन राशि मिलने में देरी के कारण उनका आर्थिक बजट प्रभावित हो गया था। परेशान उपभोक्ताओं ने बार-बार यूपीनेडा अधिकारियों से शिकायत क...