गोरखपुर, दिसम्बर 4 -- महंत अवेद्यनाथ अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा कर दी। सीएम योगी ने कहा, हर कमिश्नरी में स्पोर्ट्स कॉलेज और जिला मुख्यालय पर स्टेडियम बनेगा। सरकार ने हर ब्लॉक में मिनी स्टेडियम बनाने का भी लक्ष्य तय किया है। गांव-गांव खेल मैदान और ओपन जिम विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने बड़े आयोजनों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का भी ऐलान किया। योगी, गुरुवार को ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ सप्तम अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्रतियोगिता में 12 टीमों ने हिस्सा लिया। यूपी और पूर्वोत्तर रेलवे की टीमों के बीच हुआ फाइनल मुकाबला मुख्यमंत्री ने देखा और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने विजेता यूपी की टीम क...