नई दिल्ली, जुलाई 24 -- यूपी के बांदा जिले में आवारा कुत्तों का आतंक है। गिरवां क्षेत्र में बुधवार सुबह दुकान से बिस्कुट लेकर घर लौट रहे चार साल के मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोचकर मार डाला। इस हृदयविदारक घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मासूम चार बहनों में एकलौता था। पतरहा गांव निवासी पंकज कुशवाहा का चार साल का बेटा कृष्णकांत उर्फ कृष्णा सुबह करीब नौ बजे घर से दौ सौ मीटर दूर किराने की दुकान से बिस्कुट लेकर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में उसे आवारा कुत्तों ने घेर लिया। कुत्तों ने मासूम पर हमला बोल दिया। हमलावर कुत्ते उसका पैर पकड़कर घसीटते हुए सूनसान जगह पर ले गए। कृष्णा के चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोस की एक महिला पहुंची तो देखा की पांच-छह कुत्ते उसे घेरकर नोच रहे हैं। महिला ने...