कुशीनगर, अगस्त 30 -- कुशीनगर में कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में शुक्रवार की शाम को खेत में पशु चराने के विवाद को लेकर दबंगों ने आरएसएस के जिला सह संघ चालक के बेटे की घेर कर हत्या कर दी। पहले युवक को खेत में पीटा गया। जान बचाने को युवक भाग कर गांव में पहुंचा तो मनबढ़ों ने पीछा कर घर घेर लिया और फरसे और लाठी-डंडे से हमला कर मार डाला। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस के पहुंचने तक हत्यारोपी युवक का गला दबाकर बैठे रहे। यही नहीं, आरोपियों ने युवक की आंख फोड़ दी और कान काट डाले। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। चौथे की तलाश की जा रही है। सेमरा गांव निवासी इंद्रजीत सिंह आरएसएस के जिला सह संघ चालक हैं। शुक्रवार को वह कसया गए थे। उनके छोटे पुत्र और अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के जिला संगठन ...