लखनऊ, सितम्बर 30 -- यूपी के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उद्योगों के अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने तथा 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' को बढ़ावा देने के फलस्वरूप प्रदेश में आबकारी क्षेत्र में अब तक 6747.88 करोड़ का निवेश दर्ज किया गया है। इन 43 परियोजनाओं में से लगभग आधी परियोजनाएं संचालित हो चुकी हैं। उन्होंने अन्य परियोजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के निर्देश अधिकारियों को दिए। नितिन अग्रवाल विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर किये जाने की महत्वाकांक्षी योजना को मूर्तरूप देने हेतु आबकारी क्षेत्र में निवेश के अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई नई आबकारी नीति ने निवेशकों को आकर्षित किया है और...