नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने ईवी सब्सिडी सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। अब 14 अक्टूबर 2025 से राज्य में केवल 'मेड इन यूपी' यानी उत्तर प्रदेश में बने या असेंबल किए गए इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) को ही सब्सिडी, रोड टैक्स छूट और रजिस्ट्रेशन फी माफी मिलेगी। यह कदम स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन करने और राज्य को ईवी हब बनाने की दिशा में उठाया गया है, जो 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' मिशन से सीधा जुड़ा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- किसी को 17, किसी को 59 तो किसी को 85; इन 10 कारों की बिक्री का बुरा हाल!नया नियम क्या कहता है? ये नया नियम 14 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रहा है। इस दौरान सिर्फ यूपी में बने ईवी को ही 100% रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस से छूट मिलेगी। अन्य राज्यों य...