लखनऊ, जून 28 -- यूपी में आगजनी की घटनाओं को लेकर योगी सरकार सख्त नजर आई। इन घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार सभी जरूरी उपाए कराने जा रही है। इसके लिए आग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण पर 230.60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई अप्रेजल कमेटी की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। राष्ट्रीय आपदा मोचक निधि में देशभर के लिए 5000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार ने इसके आधार पर केंद्र सरकार से पैसे की मांग की थी। उच्च स्तरीय समिति ने 786.67 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। राज्य सरकार और अग्निशमन एवं आपत सेवा विभाग और महानिदेशक द्वारा इसके लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है। इसके आधार पर अग्निशमन सेवाओं के विस्तारण एवं आधुनिकीकरण योजना पर कुल खर्च का केंद्र 75 और राज्य सरकार ...