नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह 11 बजे लोकभवन में कैबिनेट की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में 15 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। प्रदेश के लाखों आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने और उन्हें शोषण से बचाने के लिए 'उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम' के गठन का प्रस्ताव मंजूर हो गया है। आउट सोर्सिंग निगम मे जेम पोर्टल के जरिए सर्विस प्रोवाइडर रखे जाएंगे। नियुक्ति अवधि तीन साल की होगी। 1 से 5 तारीख तक सैलरी मिलेगी। सभी देय खाते में जाएंगे। इसके अलावा निर्यातकों, कर्मचारियों, निवेशकों और आम नागरिकों से जुड़े कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। कैबिनेट में नगर विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। इसके तहत कानपुर व लखनऊ के ...