नई दिल्ली, जुलाई 23 -- यूपी में लगातार दूसरे दिन तबादला एक्सप्रेस चली है। मंगलवार को आईएएस-पीसीएस अफसरों के तबादले के बाद बुधवार को आईपीएस और पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए। तीन आईपीएस और दो पीपीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी हुई है। तीन में से दो आईपीएस अफसरों को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक और गोरखपुर में पीटीएस के प्रधानाचार्य रोहन पी. कनय को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भेजते हुए प्रतीक्षारत कर दिया गया है। आगरा में पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी श्रीमती पूनम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/प्रधानाचार्या, पीटीएस मेरठ के पद पर भेजा गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीटीएस, मेरठ सतेन्द्र कुमार को मुख्यालय बुलाकर प्रतीक्षारत् कर दिया गया है। इसके अलावा पीपीएस अफसरों में गोरखपुर पीटीएस के अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार-1 को पीटीएस का प्रभारी...